Honda SP160: शानदार इंजन और दमदार माइलेज के साथ बस इतने कीमत में।

Honda SP160
---Advertisement---

Honda SP160: आज हम बात करने वाले है एक यैसे शानदार बाइक की जो अच्छे इंजन, पावर और शानदार माइलेज के लिए जनि जाती है। जी है, हम बात करे रहे हौंडा कंपनी की Honda SP160 बाइक की, इस बाइक को हालही में भारतीय मार्किट में लांच किया गया था। जो आज के समय में हर युवा की पसंद बन चुकी है। इस बाइक दमदार परफॉरमेंस और शानदार माइलेज इस बाइक को अलग बनता है।

इस शानदार बाइक को खासतौर पर उनलोगो के लिए बनाया गया है, जो अच्छे इंजन और माइलेज से भरपूर बाइक कम बजट मे विकल्प खोज रहे है। तो आये जानते है इस बाइक के बारे में और सब बातये जो आपको इसको खरीदने को मजबूर कर देगा।

Honda SP160 फीचर्स

हौंडा की Honda SP160 में आपको सभी शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो की हर अच्छे बाइक में देखने को मिलता है। इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, जैसे फीचर्स दिए गए है। इस बाइक में एलाय व्हील्स , लेफ्ट राइट इंडिकेटर दिए गए है। इसके साथ इस बाइक में LED हेडलाइट, LED तैलीगत और इंडिकेटर भी देखने को मिलेगा।

Honda SP160 इंजन

अगर बात करे Honda SP160 बाइक की इंजन की तो ये बाइक इस प्राइस सेगमेंट में इसमें काफी शानदार इंजन देखने को मिलता है। इस बाइक में 162.71 सीसी का 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 13.18PS की मैक्स पावर और 5250 आरपीएम पे 14.8Nm का मैक्स टार्क को जेनेरेट करता है। लॉन्ग राइड और अच्छे माइलेज के लिए ये बाइक काफी अच्छा विकल्प है।

Honda SP160
Image Source: YouTube
Honda SP160 Image Source: YouTube

Honda SP160 की कीमत कितनी होगी ?

हौंडा कंपनी इस बाइक को कुछ वैरिएंट और काफी कलर विकल्प के साथ भारतीय मार्किट में लांच किया गया है। अगर बात करे भारतीय मार्किट में हौंडा मोटर्स की तरग से इस शानदार क्रूजर बाइक की कीमत की तो इसकी कीमत ₹1.21 लाख से ₹1.25 लाख रुपये ऑन रोड के करीब रहने वाला है, जो इस बाइक को किफायती कीमत पे प्रीमियम बनता है।

Honda SP160 माइलेज

अगर बात करे Honda SP160 बाइक के माइलेज की तो सिटी राइडिंग में ये बाइक 50 Kmpl का शानदार माइलेज देता है,ये बाइक स्ट्रीट बाइक से भी ज्यादा शानदार माइलेज देता है। इस बाइक 12 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलेगा।

Honda SP160 स्पेसिफिकेशन

हौंडा की Honda SP160 बाइक बस बाइक नहीं, बल्कि एक अनुभव है। इस बाइक का दमदार इंजन, अच्छे डिज़ाइन इसको हर बाइक लवर के लिए खास बनाता है। अगर आप भी बजट सेगमेंट में दमदार माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते है तो ये बाइक आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी वास्तविक स्रोतों से लिया गया है, लेकिन बाइक की कीमत और अन्य विवरणों में बदलाव संभव है। कृपया अपने नजदीकी डीलर से पुष्टि करें

Read More>

मात्र ₹10,000 में TVS Raider स्पोर्ट्स बाइक ले जाये घर, देखे पूरा EMI प्लान।
Royal Enfield Meteor 350, शानदार स्टाइल और एडवेंचर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment