Honda Hness CB350: जब भी बात आती है दमदार इंजन और शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस की तो यैसे में शानदार प्रीमियम बाइक जो स्टाइल और शानदार पावर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। उसका नाम पहले आता है जी है, हम बात करे रहे हौंडा कंपनी की Honda Hness CB350 बाइक की,इस बाइक में दमदार इंजन के साथ शानदार माइलेज भी देखने को मिलता है। जो आज के समय में हर युवा की पसंद बन चुकी है। इस बाइक दमदार परफॉरमेंस और शानदार माइलेज इस बाइक को अलग बनता है।
इस शानदार बाइक को खासतौर पर उनलोगो के लिए बनाया गया है, जो पॉवरफुल इंजन और प्रीमियम फीचर्स वाले बाइक कम बजट में दमदार बाइक का विकल्प खोज रहे है। तो आये जानते है इस बाइक के बारे में और सब बातये जो आपको इसको खरीदने को मजबूर कर देगा।
Honda Hness CB350 फीचर्स
हौंडा की Honda Hness CB350 में आपको सभी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो की हर अच्छे बाइक में देखने को मिलता है। इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए है। इस बाइक में डबल चैन डिस्क ब्रेक और एलाय व्हील्स दिए गए है। इसके साथ इस बाइक में LED हेडलाइट, LED तैलीगत और इंडिकेटर भी देखने को मिलेगा।
Honda Hness CB350 इंजन
अगर बात करे Honda Hness CB350 बाइक की परफॉरमेंस की तो ये बाइक इस सेगमेंट में इसमें काफी अच्छा इंजन देखने को मिलता है। इस बाइक में 348.36cc का 4-स्ट्रोक SI इंजन दिया गया है, जो 21.07Bhp की मैक्स पावर और 30Nm का मैक्स टार्क को जेनेरेट करता है। लॉन्ग राइड और प्रीमियम लुक के लिए ये बाइक काफी अच्छा विकल्प है।

Honda Hness CB350 की कीमत कितनी होगी ?
हौंडा कंपनी इस बाइक को कुछ वैरिएंट और काफी कलर विकल्प के साथ भारतीय मार्किट में लांच किया गया है। अगर बात करे भारतीय मार्किट में हौंडा मोटर्स की तरग से इस शानदार बाइक की कीमत की तो इसकी कीमत 2.25 लाख रुपये ऑन रोड के करीब रहने वाला है, जो इस बाइक को किफायती कीमत पे प्रीमियम बनता है।
Honda Hness CB350 माइलेज
अगर बात करे Honda Hness CB350 बाइक के माइलेज की तो सिटी राइडिंग में ये बाइक 35 Kmpl का शानदार माइलेज देता है इस बाइक 15 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलेगा।
Honda Hness CB350 स्पेसिफिकेशन
हौंडा की Honda Hness CB350 बाइक बस बाइक नहीं, बल्कि एक अनुभव है। इस बाइक का दमदार इंजन, एडवांस प्रीमियम डिज़ाइन इसको हर बाइक लवर के लिए खास बनाता है। अगर आप भी प्रीमियम सेगमेंट में अच्छे परफॉरमेंस वाली बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ये बाइक आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी वास्तविक स्रोतों से लिया गया है, लेकिन बाइक की कीमत और अन्य विवरणों में बदलाव संभव है। कृपया अपने नजदीकी डीलर से पुष्टि करें
Read More>
मात्र ₹10,000 में TVS Raider स्पोर्ट्स बाइक ले जाये घर, देखे पूरा EMI प्लान।
Royal Enfield Meteor 350, शानदार स्टाइल और एडवेंचर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन