BMW S1000 RR: आज हम बात करने वाले है एक यैसे शानदार प्रीमियम बाइक की जो सीलिश लुक और शानदार पावर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। जी है, हम बात करे रहे BMW कंपनी की BMW S1000 RR बाइक की,इस बाइक को दमदार इंजन के हालही में भारतीय मार्किट में लांच किया गया था। जो आज के समय में हर युवा का ड्रीम बाइक बन चुकी है। इस बाइक दमदार परफॉरमेंस और शानदार माइलेज इस बाइक को अलग बनता है।
इस शानदार बाइक को खासतौर पर उनलोगो के लिए बनाया गया है, जो पॉवरफुल इंजन और प्रीमियम फीचर्स वाले प्रेमियंम बजट में दमदार बाइक का विकल्प खोज रहे है। तो आये जानते है इस बाइक के बारे में और सब बातये जो आपको इसको खरीदने को मजबूर कर देगा। इस बाइक की कीमत को हालही में कम किया गया है।
BMW S1000 RR फीचर्स
BMW की BMW S1000 RR में आपको सभी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो की हर प्रीमियम बाइक में देखने को मिलता है। इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए है। इस बाइक में डबल चैन डिस्क ब्रेक और एलाय व्हील्स दिए गए है। इसके साथ इस बाइक में LED हेडलाइट, LED तैलीगत और इंडिकेटर भी देखने को मिलेगा।
BMW S1000 RR इंजन
अगर बात करे BMW S1000 RR बाइक की परफॉरमेंस की तो ये बाइक इस सेगमेंट में इसमें काफी शानदार इंजन देखने को मिलता है। इस बाइक में 999cc का 4 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 209.38PS की मैक्स पावर और 113Nm का मैक्स टार्क को जेनेरेट करता है। लॉन्ग राइड और प्रीमियम लुक के लिए ये बाइक काफी अच्छा विकल्प है।

BMW S1000 RR की कीमत कितनी होगी ?
BMW कंपनी इस बाइक को कुछ वैरिएंट और काफी कलर विकल्प के साथ भारतीय मार्किट में लांच किया गया है। अगर बात करे भारतीय मार्किट में BMW मोटर्स की तरग से इस शानदार प्रेमिओ बाइक की कीमत की तो इसकी कीमत 20.5 लाख रुपये ऑन रोड के करीब रहने वाला है, जो इस बाइक को किफायती कीमत पे प्रीमियम बनता है।
BMW S1000 RR माइलेज
अगर बात करे BMW S1000 RR बाइक के माइलेज की तो सिटी राइडिंग में ये बाइक 13 Kmpl का शानदार माइलेज देता है, इस बाइक 14 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलेगा।
BMW S1000 RR स्पेसिफिकेशन
BMW की BMW S1000 RR बाइक बस बाइक नहीं, बल्कि एक अनुभव है। इस बाइक का दमदार इंजन, एडवांस प्रीमियम डिज़ाइन इसको हर बाइक लवर के लिए खास बनाता है। अगर आप भी प्रीमियम सेगमेंट में दमदार परफॉरमेंस वाली बाइक खरीदना चाहते है तो ये बाइक आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी वास्तविक स्रोतों से लिया गया है, लेकिन कार की कीमत और अन्य विवरणों में बदलाव संभव है। कृपया अपने नजदीकी डीलर से पुष्टि करें।
Read More –
KTM को देने कड़ी टक्कर आया हीरो का Hero Xtreme 250R, शानदार डिज़ाइन और पॉवरफुल इंजन।
दमदार इंजन और धांसू लुक के साथ आया Hero Hunk 150 बाइक,काम कीमत में बड़ा धमाका